राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अन्तर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में किया शैक्षणिक भ्रमण

ram

बूंदी। जवाहर नवोदय विद्यालय सीतापुरा में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्द्रगढ़ के 70 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत विज्ञान क्लब और गणित क्लब की गतिविधि के लिए शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इसके अन्तर्गत विद्यालय के प्राचार्य आर.पी. मीणा द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय की गतिविधियों एवं दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के अन्तर्गत विद्यालय की डिजीटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास रूम, सुसज्जित कम्प्यूटर लैब, बायो लेब, फिजिक्स लैब, केमिस्ट्री लैब, ओपन गणित लेब एवं कक्षा कक्षों का भ्रमण कराते हुए विद्यार्थियों को जानकारी भी प्रदान की गयी।

साथ ही विद्यार्थियों को विद्यालय में आयोजित कला प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यालय के कला शिक्षक योगेश कुमार नागर के द्वारा मिनिएचर पेंटिंग, मोलेला कला, टेराकोटा तथा आर्ट एवं क्राफ्ट के बारे में बताया गया। उन्होने बताया कि सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के सदनों खेल के मैदान भोजनालय तथा फाइव स्टार रेटिंग विद्यालय केम्पस का भी भ्रमण करवाते हुए विद्यार्थियों को जानकारी भी प्रदान की गयी। शैक्षणिक भ्रमण के लिए आये हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा विद्यालय कैम्पस एवं यहां के शैक्षणिक वातावरण तथा व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम का मार्गदर्शन अमरचंद महावर पीजीटी भौतिकी एवं सुभाष चन्द्र के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *