दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ शुरू

ram

बूंदी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, 4 व 5 दिसम्बर को नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) स्कीम 2024 एवं नालसा (मानसिक रूप से बीमार व बौद्धिक रूप से असक्षम व्यक्तियों को विधिक सेवाएं) स्कीम 2024 के तहत जिला न्यायक्षेत्र में गठित इकाई के सदस्य गण के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अध्यक्ष अजय शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर बून्दी मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उन्होने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से बच्चों के कल्याण के लिए एवं मानसिक रूप से बीमार व बौद्धिक रूप से असक्षम व्यक्तियों के लिए कार्यरत विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों व मानसिक रूप से बीमार व बौद्धिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के कल्याण के लिए कार्यरत विभिन्न विभाग के अधिकारीगण द्वारा बताया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़कर ऐसे बालक जिन्हें विशेष देखरेख एवं सार-संभाल की आवश्यकता है, साथ ही ऐसे बालक व व्यक्ति जिन्हें विधिक सहायता का कोई ज्ञान नहीं है उनकी मनोस्थिति को समझकर उनके कल्याण के लिए विधिक रूप से विभिन्न कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ईकाई , बाल कल्याण समिति सदस्य, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, उपखण्ड अधिकारी बून्दी, जे.जे.बी. अधिवक्तागण द्वारा नालसा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में उपस्थित यूनिट के सदस्य गण को प्रशिक्षित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *