कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में राज्य सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों, प्रदर्शनी आदि की तैयारियों की जानकारी ली।
डॉ. गोस्वामी ने कहा कि 12 दिसम्बर को राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन, पंच गौरव का शुभारंभ एवं जिला विकास पुस्तिका का विमोचन जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाएगा। इसी दिन जिला मुख्यालय पर रन फॉर विकसित राजस्थान आयोजित होगी जिसमें छात्र-छात्राएं, सरकारी कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स सहित आमजन शामिल होंगे। 13 दिसम्बर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन अजमेर में आयोजित होगा। सभी जिला मुख्यालयों पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 14 दिसम्बर को राज्य स्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर उदयपुर में आयोजित होगा। जिलों में भी दिव्यांगों को स्कूटी एवं विशेष योग्यजन को उपकरण वितरित किए जाएंगे। इसी दिन महिला सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। 15 दिसम्बर को मुख्य कार्यक्रम जयपुर में होगा। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण भी होगा।
जिला कलक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों से जिले में की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली और जिला स्तरीय प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं आदि का व्यापक प्रसार-प्रचार करने के निर्देश दिए। डॉ. गोस्वामी ने 23 से 25 दिसम्बर तक आयोजित किए जाने वाले कोटा महोत्सव की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कोटा महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन दशहरा मैदान में करने तथा हैरिटेज वॉक के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान डॉ. गोस्वामी ने पालनहार योजना की प्रगति की जानकारी ली और जो बच्चे ट्रेक नहीं हो पा रहे हैं उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने किराए के भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी सूची तैयार करने एवं इन केन्द्रों को सरकारी विभागों के खाली पड़े कमरों में शिफ्ट करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मिशन जीवन अभियान के तहत परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को ले जाने वाले ऑटो चालकों को नियमों के पालन के बारे में समझाईश करें। कोटा उत्तर एवं दक्षिण आयुक्तों को कचरा पॉइन्ट से समय पर कचरा उठाने एवं वहां डस्टबीन लगाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कोटा में आयोजित किए जा रहे कृषि मेलों में किसानों को उन्नत कृषि, उपकरणों एवं जैविक खेती के फायदों के बारे में जानकारी देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर आने वाले प्रकरणों के समय पर निस्तारण तथा 30 दिन से अधिक पैंडिंग समस्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने को कहा। उन्होंने लम्बे समय से निस्तारित नहीं हुए परिवादों का चिन्हिकरण कर प्राथमिकता से उन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, सीलिंग कृष्णा शुक्ला, शहर अनिल सिंघल, नगर निगम उत्तर-दक्षिण आयुक्त सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने ली बैठक, एक वर्ष के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की
ram


