विश्व एड्स दिवस पखवाडे के तहत संगोष्ठी एवं क्विज प्रतियोगता का आयोजन

ram

भीलवाड़ा। विश्व एड्स दिवस पखवाडे के तहत संगोष्ठी एंव क्विज प्रतियोगता का आयोजन एयू फाउन्डैशन कार्यालय में किया गया। संगोष्ठी में युवा वर्ग को एड्स एंव टी.बी. जागरूकता के लिए संदेश दिया गया। एच.आई.वी./एड्स रोकथाम में युवा वर्ग का बहुत बडा योगदान है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 प्रदीप कटारिया ने बताया कि जिले में कार्यरत जिला एड्स नियत्रण ईकाई के माध्यम से जिले में एचआईवी जागरूकता के कार्यक्रम किये जा रहे है। प्रवासी व्यक्तियो की संख्या अधिक होने से यहां एचआईवी का प्रसार है जिसे जागरूकता के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। एच0आई0वी0 संक्रमित व्यक्ति को जीवन में समय-समय पर जांच व नियमित दवा का सेवन आवश्यक है साथ ही खान-पान व व्यायाम करना भी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। उन्होंने टी.बी. लक्षणों के बारे मे जानकारी देते हुए एचआईवी और क्षय रोग में भां्रतियों के बारें मे बताया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए समुदायों की भागीदारी अत्यन्त महत्वपुर्ण है। इसके साथ ही एचआईवी/एड्स संक्रमित व्यक्ति को समय समय पर एआरटी से दंवाइयों और सीडी-4 के बारे मे जानकारी दी।

आईपीईएस संस्था से मुस्कान लुधानी ने पीपीटी के माध्यम से युवा वर्ग को जोखिम समुदाय के बारे में जागरूक कर एड्स बचाव के बारे मे बताया। एयू फाउन्डैशन के सेन्टर मेनेजर उमा आमेरा ने बताया कि युवा वर्ग को कौशल कला के साथ-साथ स्वास्थ्य के बारें मे जागरूक होना आवश्यक है इसके साथ ही युवा वर्ग को प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया गया। “सामुहिक कार्यवाही एचआईवी प्रगति को बनाये रखती है और उसमे तेजी लाती है“ की थीम पर एच0आई0वी0- एड्स रोकथाम एंव नियंत्रण के लिए 1097 टोल फ्रि नम्बर पर भी जानकारी ली जा सकती है। एच0आई0वी0 संक्रमण सें बचाव ही उपचार है। कार्यक्रम में कार्यरत संस्थान मैट्रिक्स सोसायटी से प्रहलाद पाण्डिया, आईपीईएस से रेखा सेन, अमित शर्मा, कोमल, करण और एयू फाउन्डैशन से स्वतंत्र त्रिवेदी, कुलदीप, प्रियकां शर्मा, विजेन्द्र, गोपाल ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *