पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाजों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है । जिसमे 12 दिसम्बर को रन फॉर विकसित राजस्थान व जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उदघाटन किया जाएगा। प्रदर्शनी में पंच गौरव मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी व जिला विकास पुस्तिका का विमोचन के साथ ही युवा सम्मेलन आयोजित किया जायेगा , जिसमे युवाओं को रोजगार उत्सव के तहत नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। इसके लिए यूथ, खेल, रोजगार व चिकित्सा विभाग को समन्वय कर आयोजन करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने 12 से 15 दिसम्बर तक विविध आयोजन के लिये, साथ ही 13 दिसम्बर को किसानों के लिये, पशुपालन आदि विभागों से जुड़े कार्यक्रम तथा 14 दिसम्बर को महिलाओं के लिये सम्मेलन में होगा जिसमे अतिथि लखपति दीदी से रूबरू होंगे व 15 दिसम्बर को जयपुर से आयोजित व अन्य कार्यक्रम होना प्रस्तावित है जिसके लिये सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिये।
साप्ताहिक समीक्षा में विभागों के कार्यों की समीक्षा
बैठक में जिला कलक्टर ने रणकपुर महोत्सव के आयोजन के लिये सभी अधिकारियों को व्यवस्थार्थ निर्देश दिये। साथ ही जिला परिषद के धरती आबा के शिविरों,घुमन्तु , अर्द्वघूमन्तु लोगों के लिये आयोजित किये जा रहे शिविरों के बारे में जानकारी ली। साथ ही बैठक में विभाग वार प्रमुख रूप से पानी, बिजली, चिकित्सा-स्वास्थ्य , शिक्षा आदि से कार्यों की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग भवानी सिंह पंवार, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सरकार के एक साल पूरे होने पर 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक होंगे अनेक आयोजन
ram


