भींडर। उदयपुर जिले के वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी ने रविवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से भी अधिक गांवों में जनसंपर्क करते हुए जनसुनवाई की जिसमें विधानसभा क्षेत्र के खेरोदा, भटेवर, बगड़ मसीगपुरा, कलवल, सालेडा आदि गांवों में जनसंपर्क करते हुए जनसुनवाई की इस दौरान विधायक डांगी के समक्ष ग्रामीणों ने कई समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें सालेडा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि वह कानोड़ तहसील में नहीं रहना चाहते हैं ,उन्हें भिंडर तहसील में जोड़ा जाए। जिस पर विधायक डांगी ने जिला कलेक्टर उदयपुर को मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही, साथ ही ग्रामीणों ने सड़क, पानी, बिजली सहित कई समस्याओं से विधायक को अवगत कराया तो विधायक डांगी ने भी संबंधित अधिकारीयों को दूरभाष पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक डांगी के इन सभी गांवों में पहुंचने से पहले ढोल नगाड़ों के साथ गर्म जोशी से ग्रामीणों ने स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान भाजपा उदयपुर देहात जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन , केरेशवर मंडल अध्यक्ष शंकर जाट, वरणी सरपंच भेरूलाल चोबीसा ,पूर्व सरपंच बगड़ भंवर रावत सहित जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

विधायक डांगी ने जनसंपर्क कर की जनसुनवाई
ram


