जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह एवं प्रबन्ध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम डॉ. भंवरलाल ने शनिवार को मोहनगढ़ का दौरा कर वहां संचालित बाड़मेर-जैसलमेर पम्पिंग स्टेशन का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने पेयजल स्टोरेज के लिए निर्मित बड़ी डिग्गियों में जल स्टोरेज की स्थिति को भी देखा एवं पेयजल लिफ्टिंग के सम्बन्ध में जलदाय व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।
जिला कलक्टर श्री सिंह ने मोहनगढ़ पम्प हाऊस जैसलमेर-बाड़मेर के निरीक्षण के दौरान पंम्प हाऊस की स्थिति, 33 के.वी.जीएसएस, पम्प हाऊस में स्थापित मोटर पम्प सैट, पेनल बोर्ड एवं कंट्रोल पेनल में वॉल्टेज की स्थिति इत्यादि का भी अवलोकन किया एवं इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही पम्प हाऊस से प्रतिदिन हो रही जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति के लॉगबुक का भी अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे विद्युत वॉल्टेज की अस्थिरता एवं जैसलमेर शहर के पम्प हाउस के लिये वॉल्टेज स्टाईबलाईजर के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सहायक अभियंता जलदाय को निर्देश दिये कि वे विद्युत अस्थिरता की स्थिति के दौरान मोहनगढ़ पम्प हाऊस पर उपस्थित रहे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि वे हर हाल में पम्प हाऊस पर विद्युत वॉल्टेज अस्थिरता में सुधार लाने के लिये स्थाई समाधान करावें ताकि जैसलमेर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था बाधित नहीं हो।
प्रबन्ध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम डॉ. भंवरलाल ने पम्प हाऊस पर विद्युत आपूर्ति पर्याप्त वॉल्टेज में रहे इसके लिये विद्युत विभाग के अभियंता एवं ट्रांसमिशन के अभियंता आपसी समन्वय रखते हुए उचित कार्यवाही करें कि यह सुनिश्चित करें यहां पर विद्युत सप्लाई बराबर हो। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता जलदाय के.सी.मीणा, अधीक्षण अभियंता विद्युत यू.आर.गोदारा के साथ ही पेयजल एवं विद्यत विभाग के अभियंता साथ में थे।



