जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज जयपुर के एनजीओ ‘रेज़ आशा की एक किरण’ द्वारा 1 दिसम्बर को वर्ल्ड एड्स डे के अवसर पर आयोजित होने वाले वॉक-ए-थॉन के पोस्टर का विमोचन किया। साथ ही कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम जेएलएन सर्किल पर सुबह 7.30 बजे से आयोजित होगा। इस अवसर पर रेज एनजीओ की ओर से गुरिन्दर विर्क, रश्मि कुच्छल, रितु पारीक और केजी पारीक उपस्थित रहे।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया वॉक-ए-थॉन के पोस्टर का विमोचन
ram


