नवगठित ब्यावर जिला तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर

ram

ब्यावर। नवगठित ब्यावर जिला तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व राज्य सरकार के मंशानुरूप जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत द्वारा पूर्व में सर्किट हाउस, पुलिस लाइन, राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग सहित कई नवीन भवनों के आवंटन कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। इसी के तहत जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर ब्यावर जिले के विभिन्न विभागों के भवनों हेतु सामान्य प्रशासन विभाग को मिनी सचिवालय बनाने के लिए ब्यावर तहसील के दौलतपुरा बलाईयान ग्राम में 3.1080 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया।

उपखंड अधिकारी ब्यावर के द्वारा ब्यावर तहसील के ग्राम दौलतपुरा बलाईयान के खसरा नंबर 599/159 रकबा 3.1080 हेक्टेयर भूमि मिनी सचिवालय ब्यावर के विभिन्न भवनों हेतु आवंटन करवाने की अनुशंसा सहित प्रस्ताव प्रेषित किया। प्रस्तावित भूमि नगर परिषद ब्यावर के पैराफेरी क्षेत्र में स्थित होने से नगर परिषद ब्यावर से अनापत्ति प्राप्त की गई एवं वरिष्ठ नगर नियोजक अजमेर से तकनीकी राय ली गई।

इसी के तहत जिला कलेक्टर ने राजस्थान भू राजस्व 1963 के नियमों एवं राज्य सरकार की अधिसूचना के तहत सामान्य प्रशासन विभाग को मिनी सचिवालय ब्यावर के विभिन्न भवनों के निर्माण हेतु भूमि का आवंटन किया। जिला कलेक्टर ने बताया कि मिनी सचिवालय उक्त भूमि पर बनने के पश्चात जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के कार्य में तेजी आएगी एवं सरकारी योजनाओं एवं विभागीय प्रगति बेहतर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *