सिपाही पेपर लीक के आरोपियों की संपत्ति होगी सीज

ram

लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पेपर लीक कांड के मास्टर माइंड अपराधियों को एक तरह से उलटा करके सीधा करने की तैयारी की है। इसलिए सिपाही भर्ती व आरओ-एआरओ (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा के पेपर लीक कराने वाले गिरोह के मुख्य सदस्य राजीव नयन मिश्रा की तलाश तेजी से चल रही है। जमानत पर छूटने के बाद वह अंडरग्राउंड हो गया है। ईडी ने नयन को नोटिस भी जारी की है। साथ ही गिरोह के सदस्यों की अपराध की काली कमाई से जुटाई गई कुछ संपत्तियों का भी पता चला है। ईडी संपत्तियों को चिन्हित करा रहा है, जिन्हें जल्द जब्त कराया जाएगा।
ईडी ने गिरोह के सदस्य रहे रवि अत्री व सुभाष प्रकाश को पुलिस रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ की थी। सूत्रों का कहना है कि दोनों से पूछताछ में सामने आया है कि हरियाणा निवासी गिरोह के एक सदस्य ने अभ्यर्थियों से लगभग तीन करोड़ रुपये वसूले थे। ईडी उस सदस्य की भी तलाश कर रहा है। ईडी जल्द कुछ अभ्यर्थियों के बयान भी दर्ज करने की तैयारी में है। बता दें ईडी ने आरोपित रवि अत्री व सुभाष को बीते दिनों अपने केस में भी गिरफ्तार किया था और उन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। रवि प्रयागराज जेल तथा सुभाष मेरठ जेल में बंद है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने पहले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *