आवागमन सुचारू करने के लिए सड़क किनारे झाड़ियों को हटाएगी पीडब्ल्यूडी

ram

श्रीगंगानगर। जिला पर्यावरण समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान आवागमन व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सड़क किनारे उगी झाड़ियों को हटाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के आदेशानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में विभिन्न सड़क मार्गां पर विलायती बबूल की झाड़ियांं से आवागमन बाधित ना हो, इसलिए पीडब्ल्यूडी इन्हें अविलम्ब हटाए। वन विभाग की ओर से इस कार्रवाई में अपेक्षित सहयोग दिया जाए। जिला कलक्टर ने सूखे पेड़ों को हटाने के निर्देश भी देते हुए अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कहा कि हटाए गए पेड़ों की जगह वन विभाग की ओर से समुचित पौधारोपण किया जाए। इस दौरान वन विभाग की ओर से हटाए जाने वाले सूखे पेड़ों पर चर्चा भी की गई। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ सुभाष कुमार, उपवन संरक्षक दिलीपसिंह राठौड़, पीडब्ल्यूडी एसई जेपी सुथार सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *