जनजातीय गौरव पखवाड़े के अन्तर्गत संस्थागत प्रशिक्षण एवं गोष्ठी हुई संपन्न

ram

बून्दी। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जनजातीय गौरव पखवाडे़ का आयोजन 15 से 26 नवम्बर 2024 के दौरान किया गया। जिसमें केंद्र पर संस्थागत प्रशिक्षण, गोष्ठी और गांवो में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें बून्दी जिले की 94 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र ने बताया कि संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र के मुख्य वैज्ञानिक प्रोफेसर हरीश वर्मा ने संविधान उद्देशिका वाचन करते हुए बताया कि संविधान से हम समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने बताया कि जनजातीय पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान केन्द्र के नोडल अधिकारी टीएसपी डाॅ. घनश्याम मीणा ने हिण्डोली तहसील के देवपुरा गांव में जनजातीय महिलाओं के लिए दुधारू पशुओं में आहार प्रबंधन विषय पर असंस्थागत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ उद्यान विज्ञान इंदिरा यादव ने सहयोग प्रदान किया।
इसी दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र पर रबी फसलों में पौध संरक्षण विषय पर संस्थागत प्रशिक्षण के दौरान रबी फसलों में लगने वाले प्रमुख कीटों की जानकारी और उनके समन्वित कीट प्रबंधन में फेरोमेन ट्रेप एवं फल मक्खी ट्रेप की उपयोगिता के बारे में बताया। केन्द्र पर आयी हुई जनजातीय महिलाओं को जनजाति उपयोजना के अन्तर्गत नेपसेक स्प्रेयर मशीन उपलब्ध करवाकर इनको रबी फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन में उपयोग करने की सलाह दी।
जनजातीय गौरव पखवाड़े के दौरान केन्द्र के फार्म मेनेजर महेन्द्र चैधरी, वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता दीपक कुमार, विकास ताखर, चन्द्र प्रकाश श्रृंगी, लोकेश प्रजापत, विजेन्द्र वर्मा, दुर्गा सिंह सोलंकी एवं रामप्रसाद ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *