75वें संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित होगी प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी

ram

सवाई माधोपुर। भारत के संविधान की उद्वेशिका व प्रमुख मूल अधिकारों का वाचन की जानकारी देने के उद्देश्य से 26 नवंबर को 75वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यालय सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क सवाई माधोपुर में जिला कलक्टर शुभम चौधरी प्रातः 11 बजे संविधान प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करेंगी। वहीं दोपहर 1 बजे भारत के संविधान पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर राजकीय हेण्डल, माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय मंत्रियों के हेण्डल पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान संवैधानिक अधिकार और सम्मानजनक जीवन के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं संविधान के बारे में पेम्पलेट इत्यादि के माध्यम जानकारी साझा की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *