पर्थ में जीत के साथ भारत फिर बना नंबर 1

ram

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय टीम के लिए ये जीत काफी अहम थी और उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने की उम्मीदें अभी भी कायम है। जहां ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम इंडिया को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। इसी कारण वह दूसरे नंबर पर खिसक गया था और ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर आ गई। हालांकि, पर्थ टेस्ट में जीत के साथ भारत का पर्सेंटाइल 61.11 हो गया है और पहले स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का पर्सेंटाइल 62.79 से कम होकर 57.69 पहुंच गया है और वह अब दूसरे स्थान पर है।

श्रीलंका तीसरे स्थान पर है जिसका पर्सेंटाइल 58.33 का है। भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 और 2023 का फाइनल खेला था। उन्हें 2021 में साउथैंप्टन के रोज बाउल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली। वही बीते साल द ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को 209 रन से हराया था। भारत की कोशिश है कि अब वह तीसरी बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेले और इस बार जीत हासिल करे। अगले साल का फाइनल 2025 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका फाइनल खेलने के प्रबल दावेदार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *