बहरोड़। बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत यादव ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 एवं 35 में स्थित सेसाड़ा मोक्ष धाम में इंटरलॉकिंग पाथवे प्रोटक्शन वॉल के निर्माण व सिंगल फेज बोरिंग के कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ जसवंत यादव रहे। इसके उपरांत उन्होंने सेसाडा जोहड़ नगर परिषद बहरोड़ के नवीनीकरण के समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा – ” क्षेत्र का निरंतर विकास होते रहेंगे ओर जनता की सारी ज़रूरतें पूरी हों इसके लिए भाजपा सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इस प्रोटक्शन वॉल के निर्माण व सिंगल फेज बोरिंग से जनता को मिल रही आधारभूत सुविधाओं में इज़ाफ़ा होगा। ”
इस कार्यक्रम के बाद विधायक डॉ जसवंत यादव भारतीय जनता पार्टी जिला अलवर (उत्तर) बहरोड व बर्डोद मंडल कार्यशाला द्वारा आयोजित संगठन पर्व 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जहाँ भाजपा की सक्रिय सदस्यता बढ़ाने और संगठन को मजबूत बनाने के ऊपर विस्तृत चर्चा पार्टी पदाधिकारियों द्वारा हुईI इस अवसर पर बोलते हुए डॉ यादव ने कहा की विकास पर ध्यान भाजपा की जीत का राज़ है। महाराष्ट्र में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
डॉ यादव द्वारा नारनौल रोड बहरोड़ में स्थित विधायक कार्यालय में जनसुनवाई भी की गयी जहाँ आमजन की परेशानियों के मद्देनज़र विभिन्न विभागों के अधिकारिकारियो को ज़रूरी निर्देश दिए गए।
इस दौरान उनके साथ प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट बस्तीराम यादव, शिवचरण गुरूजी,मंडल अध्यक्ष रोधश्याम बोहरा , बहरोड़ मंडल अध्यक्ष संजय मीर ,नगर परिषद सभापति सीताराम , जिला उपाध्यक्ष राव कमल यादव, जिला पार्षद मनोज यादव, गौरीशंकर, राजेन्द्र, पूर्व पार्षद देवेंद्र , संदीप मुन्ना , कर्मवीर यादव, अनिल बोहरा, जे.डी. गुप्ता सहित भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।