जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने की भैरव घाटी पर ट्रैकिंग

ram

अजमेर। जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने आज फायसागर के नजदीक स्थित काजीपुरा ग्राम में गंगा भैरव घाटी पर ट्रैकिंग कर प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाया । जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अरावली पर्वतमाला की गोद में बसी भैरव घाटी पर वन विभाग द्वारा निर्मित इको ट्रैल पर ट्रैकिंग की । अधिकारियों ने ट्रैकिंग चामुंडा माता मंदिर से प्रारंभ कर पृथ्वीराज चौहान के ऐतिहासिक घुड़साल सूरजपोल सेल्फी प्वाइंट भैरव मंदिर तक करीबन 4 से 5 किलोमीटर की ट्रैकिंग की और प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा ।

जिला प्रशासन के अधिकारियों को क्षेत्रीय प्रतिनिधि बच्चन सिंह रावत ने चामुंडा माता मंदिर एवं गंगा भैरव घाटी के ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्व के बारे में अवगत कराया ।

ट्रैकिंग जिला प्रशासन के अधिकारी अजमेर आईजी ओमप्रकाश, जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना, नगर निगम आयुक्त देशल दान, आरएएस अधिकारी रामचंद्र चौधरी, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के विकास अधिकारी सुधीर पाठक सहित अनेक अधिकारियों ने ट्रैकिंग की। इस अवसर पर वन विभाग के वनपाल जगदीश, कद्दू, वनरक्षक चंद्र प्रकाश, गिरिराज मीणा, ग्राम विकास अधिकारी प्रताप सिंह, सुशील कुमार, कनिष्ठ सहायक समुंदर सिंह आदि मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा इको ट्रैल बनाने से भैरव घाटी पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो रहा है एवं वन विभाग द्वारा गंगा भैरव घाटी पर लेपर्ड सफारी बनाने की कवायद प्रारंभ कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *