झालावाड़। ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने रविवार को खण्डिया पावर हाऊस कॉन्फ्रेन्स हॉल में विद्युत विभाग तथा परवन वृहद सिंचाई परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्याे की समीक्षा की।
बैठक में ऊर्जा राज्य मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में विद्युत तंत्र को मजबूत कर बिना किसी व्यवधान के किसानों एवं आमजन को विद्युत क्षेत्र में व्यापक सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप विद्युत विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तत्परता से कार्य करते हुए झालावाड़ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।
इस दौरान नागर ने किसानों को निर्धारित समय अनुसार दो ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति देने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के समय विशेष परिस्थितियों को छोड़कर शट डॉउन नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रिपिंग की स्थिति में अतिरिक्त समय में विद्युत आपूर्ति देकर पूर्ति की जाए।
उन्होंने झालावाड़ में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली को बदलने के सख्त निर्देश देते हुए जले हुए एवं खराब ट्रान्सफार्मर को 24 से 72 घण्टों में बदलने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रान्सफार्मर बदलने के लिए लिफ्टर के स्थान पर अन्य वैकल्पिक साधन ट्रैक्टर आदि का उपयोग प्रारंभ करें, जिससे कम समय में ज्यादा ट्रान्सफार्मर बदले जा सकें और लागत भी कम आए।
बैठक के दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री ने आरडीएसएस में कम प्रगति वाले एवं जिले में विद्युत लाइनों व पोल्स की मरम्मत में लापरवाही दिखाने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत विभाग के अधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता, सक्रियता के साथ आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।
उन्होंने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एवं सभी खण्डों के अधिशाषी अभियंताओं को फील्ड में जाकर विद्युत संबंधी कार्यों, जीएसएस, फीडर आदि का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस फीडर में बार-बार फॉल्ट हो रहा हो उसका स्थाई निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधी कार्यों में कार्मिक किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान उन्होंने परवन परियोजना के कार्याे की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने आरडीएसएस, पीएम कुसुम योजना, पीएम सूर्य घर योजना तथा अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान डग विधायक कालूराम मेघवाल, मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया सहित किसान संघ के प्रतिनिधियों द्वारा उनके क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं से ऊर्जा राज्य मंत्री को अवगत कराया गया। उन्होंने ब्लॉकवार कैम्प लगाकर पीएम कुसुम योजना एवं पीएम सूर्य घर योजना का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करवाने का सुझाव दिया।
बैठक में संभागीय मुख्य अभियंता गजेन्द्र सिंह बैरवा, निदेशक (तकनीकी) एस.एस.नेहरा, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता बिशम्भर सहाय, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ, मुकेश चेलावत सहित ब्लॉक स्तरीय अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।
जले हुए ट्रांसफार्मर को कम से कम समय में बदला जाए : ऊर्जा राज्य मंत्री
ram


