शाहपुरा। कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने विधानसभा में अनुदान की माँगो व प्रश्न के माध्यम से 200 फीट बाईपास से शाहपुरा वाया दोलतपूरा, चंदवाजी, नवलपुरा मोड़, मनोहरपुर रूट सर्जित करने की माँग की थी। परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में कुल 34 नये रूट सर्जित किए गए है। विधायक की माँग पर 200 फीट बायपास से शाहपुरा के लिए भी रूट सर्जित किया गया है। गौरतलब है कि यह सेवा न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि शाहपुरा और जयपुर के बीच व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों को भी तेज़ और सरल बनाएगी। अब आम जनता को निजी परिवहन पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, और यह कदम समय और धन की बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा। विधायक मनीष यादव की यह पहल क्षेत्रीय विकास को एक नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगी। 200 फीट बायपास से शाहपुरा के लिए नया रूट सर्जित होने पर आमेर, शाहपुरा, विराटनगर, कोटपुटली क्षेत्रवासीयो में ख़ुशी की लहर है। क्षेत्रवासीयो ने नवीन रूट सर्जित होने पर विधायक का आभार जताया।

विधायक की माँग पर 200 फीट बायपास से शाहपुरा तक परिवहन रूट सर्जित
ram


