गंगापुर भीलवाडा। मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के विशेष अभियान दिवस को राजेश कुमार, उपखण्ड अधिकार गंगापुर द्वारा उपखण्ड क्षेत्र के मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रो पर उपस्थित सम्बंधित बी॰एल॰ओ॰ से मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने ओर संशोधन हेतु प्राप्त अवेदनो की जानकारी ली गयी l साथ ही निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रत्येक बूथ हेतु निर्धारित लक्ष्य अनुसार 18-21 आयु वर्ग एवं ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया एवं नाम जुड़वाने हेतु बूथ पर आये हुए मतदाताओं से भी उपखण्ड अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में बातचीत की गई ओर मतदान केंद्र पर मतदाताओं हेतु आवश्यक सुविधाओं का भी जायज़ा लिया गया ओर आवश्यक निर्देश दिए गए l

उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
ram


