बूंदी। बूंदी महोत्सव 2024 के 10 दिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित उद्योग एवं हस्तशिल्प शिल्पग्राम मेला मंच पर आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में 35 बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक राजकुमार दाधीच एवं कार्यक्रम प्रभारी शालिनी विजय ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृति संस्था सांस्कृतिक मंत्री अंजू अजमेरा और निर्णायक कल्पना कुमावत एवं डॉ ज्योति कुमावत ने सरस्वती के सम्मुख दिप प्रचलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एक से एक बढ़कर बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की। सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर विधि कटारिया एवं सृष्टि सैनी रही । दूसरे स्थान पर गौरंगी नामा, दिव्या शर्मा तीसरे स्थान पर पदमजा उपाध्याय रही। इसी तरह जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर योगिता कुमावत एवं जागृति राठौर रही। दूसरे स्थान पर हर्षिता शर्मा जैस्मीन कौर और तृतीय स्थान पर ईशाना खान बिपाशा प्रजापत, तनु त्रिपाठी रही सभी प्रतिभागियों को संस्कृती संस्था की ओर से सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता विभाग के भैरू प्रकाश नागर एवं जिला उद्योग केंद्र के ओम जी जैन रहे। अंत में कार्यक्रम की घोषणा मान राजकुमार दाधीच ने धन्यवाद के साथ की। मेला मंच पर 25 नवंबर को सीनियर बालक बालिकाओं का एकल नृत्य प्रतियोगिता एवं 26 नवंबर को सोलह सिंगार राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता बनी ठनी होगी। यह जूनियर सीनियर और व्यस्क तीनों वर्गों में आयोजित की जाएगी इसी दिन जादूगर देवानंद अपना कमाल दिखाएंगे। 27 नवंबर को युगल नृत्य- प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में की आयोजित की जाएगी और 28 को बेस्ट ऑफ बेस्ट प्रोग्राम और पारितोषिक वितरण किया जाएगा ।

बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
ram


