बीदासर। ग्राम बैनाथा-जोगलिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह स्वर्गीय भिवाराम गोदारा की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र पुरखाराम के द्वारा 3.25 लाख रुपये की लागत से बनवाए गए विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण सांसद राहुल कस्वां, विधायक मनोज मेघवाल, पुसाराम गोदारा ने फीता काटकर किया। इस दौरान सांसद राहुल कस्वां ने कहा की शिक्षा से ही गांव का उद्धान होता है, जब बेटी जन्म लेती है तो उसके नाम का एक पेड़ लगाना चाहिए। रतनगढ़ विधायक पुसाराम गोदारा ने कहा कि भामाशाह ने अपनी मेहनत की कमाई से स्कूल का शानदार प्रवेश द्वार बनवाकर शिक्षा जगत को समर्पित किया है। शिक्षण संस्थाओं में जो भी दान करते हैं उससे बड़ा कोई दान नही है। सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि बच्चे के भविष्य का निर्माण तभी होगा जब शिक्षा अच्छी होगी। इस दौरान अतिथियों ने भामाशाह परिवार का माला साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर लाभूराम, मदनलाल, रामचंद्र गोदारा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जेठाराम यादव, पालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छींपा, सरपंच ज्ञानू देवी भामू, सुरेश खेरिया, रामेश्वर दुसाद, विद्याधर बेनीवाल, प्रेम सिंह, रामूराम दुसाद, मनोज ढाका, रामपाल पांडिया हाजी सादिक सोलंकी, मोहनलाल, पुनाराम मेघवाल, विद्यालय प्रधानाचार्य आरती सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

भामाशाह द्वारा बनवाया गया राउमावि के प्रवेश द्वार का हुआ लोकार्पण
ram


