संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया विशेष अभियान का निरीक्षण

ram

बाड़मेर। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पारीक ने रविवार को मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बाड़मेर एवं बालोतरा जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान का निरीक्षण किया। पारीक सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पारीक ने रविवार को विशेष अभियान के तहत मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि पात्र युवाओं के आवेदन करवाकर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ें। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर किसी भी महिला मतदाता का नाम किसी भी दशा में छूटने नही पाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने के लिए 28 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों से चर्चा करते हुए उनको दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक पात्र युवा मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं। इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से नहीं छूटे। जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है या फिर स्थाई रूप से जिला छोड़ दिया है, उनकी जानकारी जुटाकर नाम हटाने की कार्यवाही करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह चांदावत, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी केशव मीना समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इधर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पारीक सोमवार को प्रात: 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत इपी रेश्यों एवं जेंडर रेश्यों के बारे में समेत निर्वाचन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा एवं विचार विमर्श करेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *