ग्रामीण एवं शहरी जनसमूह कर रहे हैं घरेलू सामग्री एवं अन्य हेण्डीक्राफ्ट उत्पाद की खरीददारी

ram

बून्दी। बून्दी महोत्सव के तहत जिला प्रशासन एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान बून्दी द्वारा बून्दी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला 2024 तथा महिला अधिकारिता विभाग, बून्दी द्वारा जिला स्तरीय अमृता हाट मेला 2024 का संयुक्त रूप से 19 से 28 नवम्बर 2024 तक कुम्भा स्टेडियम, छत्रपुरा रोड़, बून्दी में आयोजन किया जा रहा है।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर ने बताया कि मेले में आर्टिफिशयल ज्वैलरी, लाख की चुडियॉ, जर्मन केमिकल, लकडी के खिलोने, बलेक टेराकोट, मार्बल आयटम, कढ़ाईदार ड्रेस, कोटा डोरिया, पूजन-पोशाक सामग्री, पर्दे-पर्स, पायदान, नमदे, बेडशीट, शॉल, जुतियां, लेदर एवं रेगजीन उत्पाद बंधेज, लहरिया, हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पाद, अचार-मुरब्बा-पापड़, मंगोडी, मसाले, नमकीन, रेडिमेड गारमेन्ट, पेपर मेसी-वर्क, घरेलू उपयोग सामग्री एवं अन्य हेण्डीक्राफ्ट उत्पाद उचित दर पर खरीदे जा रहे है। खान-पान, झूले, सांस्कृतिक मनोरंजन कार्यक्रम जैसे नुक्कड़-नाटक व कटपुतली शो का प्रतिदिन आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में ग्रामीण एवं शहरी जन-समूह द्वारा उत्साह से भाग लिया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों द्वारा मेले में लगाये गये विभिन्न उत्पादों के स्टॉल पर निरन्तर बिक्री जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *