दौसा। प्रदेश में सात विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने बाजी मारी है भाजपा ने पांच सीटों पर कब्जा किया है। वही एक पर कांग्रेस और एक पर अन्य ने जीत दर्ज की है। दौसा विधानसभा उपचुनाव शुरू से ही पूरे प्रदेश में सुर्खियों में रहा है और इस विधानसभा उपचुनाव में भी सबसे हॉट सीट में से एक दौसा की सीट भी थी । दौसा के पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज के पीजी ब्लॉक में कमरा नंबर 13 में दौसा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई।पहले रुझान में ही जहां पोस्टल बैलेट और एटीपीबीएस में दोनों कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी ने बराबर मत मिलने पर यह दर्शा दिया की जीत चुनाव का मुकाबला दोनों के लिए ही आसान नहीं होगा। लेकिन जो ही ईवीएम की मतगणना शुरू हुई शुरू हुई तो शुरुआती दौर में ही कांग्रेस के डीसी बेरवा लगातार भाजपा प्रत्याशी से जीत दर्ज करते चले गए। कुंडल बेल्ट , हो चाय सैंथल , दौसा शहर और लवाण क्षेत्र तक कांग्रेस के डीसी बरवा ने शानदार जीत करते करीब 12000 मतों से भाजपा प्रत्याशी से आगे रहे। ज्यो ही नांगल राजावतान की ईवीएम की काउंटिंग हुई तो जिसमें भाजपा के जगमोहन मीणा ने शानदार वापसी की लेकिन अंत में 2300 मतों से डीसी बेरवा से चुनाव हार गए। 2300 मतों से जीतने पर भाजपा प्रत्याशी की ओर से रिकाउंटिंग की डिमांड कर प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर ऑब्जर्वर नवीन कुमार अग्रवाल और रिटेनिंग अधिकारी मूलचंद लुनिया ने डिमांड पर 10 रेंडम ईवीएम मशीन की रिकाउंटिंग करवाया गया। इसमें भी जितने मत पहले मिले थे उतने ही मत मिलने पर संतुष्ट होने पर रिटेनिंग अधिकारी मूलचंद लुनिया ने कांग्रेस के प्रत्याशी डीसी बैरवा को विजय घोषित किया।निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक डीसी बैरवा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह जीत सत्य की जीत है और उन्होंने कहा कि दौसा की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद उन्होंने मुझे इस लायक समझा और मुझे आशीर्वाद दिया। जिससे मैं विधायक बन सका हालांकि हम विपक्ष की भूमिका में है लेकिन विपक्ष की भूमिका को अच्छी तरह से निभाया जाएगा और जब विधानसभा चुनाव हुए थे तब सरकार ने कई वादे किए थे वह पूरा नहीं हुए और हमारे सबसे अहम मुद्दा ईसरदा का प्रोजेक्ट है उसे पूरा किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी से विकास के नाम पर पूछा गया सवाल कि सरकार भाजपा की है तो कैसे विकास कराये जायेगे जिस पर नवनिर्वाचित विधायक डीसी बैरवा ने कहा कि विकास के मामले में हम मास्टर माइंड है सरकार की नाक में नकल कर देंगे और विकास करायेगे इस अवसर पर जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न का माहौल है और दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने भी दौसा की जनता का आभार जताया और कहा कि उन्हें लाज रख ली और लगातार विकास के काम जारी रहेंगे।

जीत के बाद दौसा के नवनिर्वाचित विधायक डीसी बैरवा का आया बयान
ram