भजन-मदन की जोड़ी ने किया कमाल…

ram

जयपुर। प्रदेश में हुए 7 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए जिसमें भाजपा ने अपना अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन उपचुनावों के अंदर किया है. अपनी सलूंबर सीट तो जीती ही साथ के साथ देवली उनियारा, झुंझुनू, खींवसर और रामगढ़ सीट पर भी जीत हासिल करी है. वही बात करें तो इस चावन के अंदर जो मेहनत रंग लाई है उसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष की ग्राउंड लेवल तक की पता चलता है. बात करें तो जमीनी वह जिताऊ एवं सर्वे चेहरे को ढूंढना एक चुनौती था जिसमें एक सहमति बना अति आवश्यक होता है इन दोनों बड़े नेताओं में यह चीज देखने को मिली. इन दोनों नेताओं ने माइक्रो मैनेजमेंट एवं संगठन समुद्र के साथ सर्वप्रत्यय शेरों का चयन कर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं जीत का संचार दरअसल टिकट घोषणा के पश्चात एक बड़ी चुनौती थी खींवसर, सलूंबर, रामगढ़ और झुन्झनू इन चारों सीटों पर बाकियों को मानना एक बड़ी चुनौती थी जिसको बड़े सुलझे हुए तरीके से प्रयास किया और बाकी सब मान गए यह कारण रहा कि चुनाव के अंदर ऐसा मैनेजमेंट देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं करी होगी मैं बात करें तो. प्रचार के अंदर दोनों ही नेताओं ने आपसी समझ ही सही और जहां मौका मिला वहां पर तुरंत जाकर प्रचार किया और एक नहीं बल्कि दो दो तीन तीन बार जाकर समय निकालकर प्रचार किया कार्यकर्ताओं से मिले कार्यकर्ताओं की बात सुनी वही छोटी-छोटी बातो को भी नजरअंदाज नहीं किया गया. यह माना जा सकता है एक समय था जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को देखा जा सकता था इनके माइक्रो मैनेजमेंट को देखा जा सकता था वहीं अब प्रदेश के अंदर ऐसे इन दो नेताओं का मैनेजमेंट देखने को मिल रहा है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री तो है ही साथ के साथ उन्हें संगठन का भी एक अच्छा तजुर्बा है क्योंकि वह काफी समय तक भाजपा के प्रदेश मंत्री रहे हुए हैं इसलिए यह तजुर्बा काफी काम आया कि नेता का कहां पर काम है कि नेता को कहां पर भेजना है यह सब बातें वह प्रदेश अध्यक्ष को बताते थे कि इस काम को इस तरीके से किया जाए और इस पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ तुरंत कार्रवाई करते थे तुरंत एक्शन लेते थे तुरंत उसे काम को करने की ठान लेते थे यही कारण है कि मदन राठौड़ जो कि सिर्फ 6 महीने पहले ही प्रदेश अध्यक्ष बने हैं उन्होंने कहीं ना कहीं इस विधानसभा उपचुनाव के अंदर अपना एक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है वहीं भजन लाल शर्मा की बात करें तो पिछले साल ही भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री बने मुख्यमंत्री बनने के बाद हुए लोकसभा चुनाव के अंदर भाजपा को बहुत बड़ा नुकसान हुआ था लगभग 11 सीटों पर भाजपा चुनाव हार गई थी फिर भी भजन लाल शर्मा ने हां नहीं मानी और अपने डंपर सरकार चलाते रहे और योजनाओं को जनता तक पहुंचाते रहे यही कारण है कि उपचुनाव के अंदर ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन भाजपा सरकार ने किया है जिसकी दूर-दूर तक कल्पना भी नहीं की जा सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *