भजनलाल सरकार कर रही है जनहित के कार्य, राजस्थान विकास की ओर अग्रसर – सीपी जोशी

ram

जयपुर, । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता को भाजपा पर भरोसा है इसी भरोसे के चलते महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बन रही है और प्रदेश की सात सीटों पर हुए उप चुनाव में भी जनता ने कमल खिलाने का काम किया है। उन्होंने खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डागा, झुंझुनूं से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांमू, देवली उनियारा से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर, रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह, और सलूम्बर से भाजपा प्रत्याशी शांता देवी मीणा को जीत की बधाई दी है।

सीपी जोशी ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भजन लाल सरकार पर भरोसा जताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की भजनलाल सरकार लगातार जनहित में कार्य करते हुए अनेक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय ले रही है, जिससे राजस्थान विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की जनता का भरोसा भाजपा पर लगातार इस लिए बढ़ रहा है क्योकि भाजपा ने जो कहा उससे कहीं ज्यादा किया। भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही चुनाव के समय जनता से किए वादों पर काम करते हुए घोषणा पत्र के 50 प्रतिशत से अधिक कार्यों को पूरा करते हुए ईआरसीपी और यमुना जल समझौते सहित अनेक एतिहासिक निर्णय लिए है। जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ लूट और झूठ की राजनीति की है। अब जनता का कांग्रेस पर से भरोसा उठ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *