दौसा। दौसा में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा ने 2100 मतों से जीत दर्ज कर ली है, हालांकि अभी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पुनर्मतगणना की मांग की है। उनका आरोप है कि मतगणना में जल्दबाजी की गई, जिससे परिणाम प्रभावित हुए हैं। बह पीजी कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 940 वोटों से आगे रहे। हालांकि दूसरे राउंड में भाजपा के जगमोहन मीणा ने 800 वोटों की बढ़त बना ली। लेकिन तीसरे राउंड से दीनदयाल बैरवा ने लगातार बढ़त बनाई और 18वें राउंड तक कांग्रेस के पक्ष में माहौल कायम रहा। आखिरी राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी ने 2100 वोटों की बढ़त के साथ अपनी जीत सुनिश्चित की।
मतगणना के रुझानों के बाद कांग्रेस कार्यालय पर समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। जोरदार आतिशबाजी और नारेबाजी के बीच दीनदयाल बैरवा को बधाई देने वालों का तांता लग गया।भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने मतगणना की प्रक्रिया को गैर-विधिसम्मत बताते हुए कहा कि सही तरीके से पुनर्मतगणना कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में परिणाम घोषित करने से जनता का विश्वास प्रभावित हो सकता है।मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार के साथ अन्य अधिकारी पूरी प्रक्रिया की निगरानी में तैनात रहे। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिसमें सशस्त्र जवान और घुड़सवार पुलिस भी तैनात थी। पूरे शहर में सुरक्षा को लेकर सख्ती बरती गई।नतीजों पर अंतिम घोषणा का इंतजार है, लेकिन कांग्रेस की बढ़त ने पार्टी खेमे में उत्साह भर दिया है।