श्रीगंगानगर। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान (रोजगार विभाग) द्वारा शुक्रवार को टांटिया युनिवर्सिटी कैम्पस में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस रजत यादव तथा टांटिया ग्रुप के वाईस चैयरमैन डॉ. मोहित टांटिया ने रोजगार सहायता शिविर का शुभारम्भ किया। रोजगार सहायता शिविर में टांटिया यूनिवर्सिटी श्रीगंगानगर, एलआईसी ऑफ इण्डिया, इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल बैंकिग, एनआईआईटी (ऐक्सिस बैंक) जयपुर, एनआईआईटी लिमिटेड (आईसीआईसीआई बैंक), मैजिक ग्रो बायोटेक प्राईवेट लिमिटेड, एसबीआई लाईफ इन्शूरेन्स प्राईवेट लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड, एसपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, जांगीर मेन्यूफेक्चरिंग इन्डट्रीज प्राईवेट लिमिटेड, बजाज ऐलांज लाईफ इन्शूरेंस कम्पनी लिमिटेड, सुखमा ग्रुप, पनबर्सती ट्रेनिंग इस्टियूट, टू लक्ष्मी एग्जलरी सर्विस प्राईवेट लिमिटेड, ग्लेक्सी फर्टीलाईजर एण्ड केमिकलस ऐयूरिक मोटरर्स प्राईवेट लिमिटेड, अमास स्किल वेन्द्र प्राईवेट लिमिटेड, खंडेलिया ऑयल एंड जनरल मिल्स प्राईवेट लिमिटेड, लोर्ड गणेशा इनोवेटिव प्राईवेट लिमिटेड, एनएसएसएस स्क्यूरिटी प्राईवेट लिमिटेड जयपुर, नाईस फाउंडेशन, यूनाईटेड इण्डिया इन्शूरेंस कम्पनी लिमिटेड, श्रीराम पिलर उद्योग रिको मरूधर एज्यूकेशन सोसायटी बीकानेर ने भाग लिया।
कार्यक्रम में रजत यादव, डॉ. मोहित टाटिया, शर्मिला सहित अन्य वक्ताओं ने रोजगार शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करने के लिए शिविर लगाया गया है। इस दौरान लगभग 1200 आशार्थियों ने भाग लिया। इन संस्थानों ने रोजगार, प्रशिक्षण, स्वरोजगार संबंधी अवसरों से आशार्थियों को लाभान्वित करवाया। शिविर में कुल 435 आशार्थियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। इनमें से 305 का रोजगार के लिए, 37 का प्रशिक्षण के लिए तथा 93 का स्वरोजगार के लिए प्रारंभिक रूप से चयन किया गया।
शिविर समापन पर शर्मिला सहायक निदेशक उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय एवं टांटिया ग्रुप द्वारा शिविर में भाग लेने वाले नियोजकों एवं आशार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।



