जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

ram

सवाई माधोपुर। अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण की प्रभावी रोकथाम एवं मॉनिटरिंग के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि बजरी के अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के संबंध में राजस्व, पुलिस, माईन्स, जिला परिवहन एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आपसी समन्वय के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी अपने विवेक व सूझबूझ का परिचय देते हुए व्यूरचना तैयार कर पुलिस, माईन्स के अधिकारियों को साथ लेकर पुख्ता कार्यवाही करें। जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा कि बजरी के अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण की कार्यवाही में पुलिस सहायता मांगे जाने पर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनूप सिंह, उपखण्ड अधिकारी बौंली चन्द्रप्रकाश वर्मा, उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा दमोदर सिंह, तहसीलदार खण्डार पुष्कर सिंह, तहसीलदार मलारना डूंगर सन्तोष कुमार, तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा नीरज सिंह, जिला परिवहन अधिकारी पी.आर. मीणा, एसीएफ अरूण शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *