सवाई माधोपुर। जिले में विशेष योग्यजनों को अपने प्रमाण पत्र बनाने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए अब जिले में अब विशेष योग्यजन प्रमाण-पत्र (दिव्यांग प्रमाण पत्र) निर्धारित दिवस व समय पर करवाये जा सकेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने जानकारी दी कि न्यायालय आयुक्त, विशेष योग्यजन के निर्देशानुसार अब जिला स्तर पर विशेष योग्यजन प्रमाण-पत्र (दिव्यांग प्रमाण पत्र) निर्धारित दिवस व समय पर करवाये जा सकेंगे। विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के कमरे नंबर 110 में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10ः30 से सांय 4 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। इसके संबंधित कार्य केवल निर्धारित समयावधि में ही किये जायेंगे। प्रमाणपत्र हेतु जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड संबंधित कार्य प्रत्येक सोमवार को ओपीडी समय मे किया जाता है, सीएमएचओ कार्यालय में भी सोमवार को ही विशेष योग्यजन डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट संबंधी जानकारी, संशोधन के लिए उपस्थित होकर कार्य करवा सकते हैं। इस कारण सोमवार का दिवस नियत किया गया है।
इसके साथ ही जिला अस्पताल को भी दिव्याग बच्चों एवं व्यस्कों के लिए चिकित्सा सुविधा हेतु फिजियोथैरेपी एवं चाईल्ड केयर सेन्टर के संचालन व सभी चिकित्सा संस्थानों को दिव्यांगजनों हेतु जांच, दवा, परामर्श आदि के लिए आसान पहुंच व बेरियर फ्री फेसिलिटी मुहैया करवाने के संबंध में निर्देश प्रदान किये गए हैं।
विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र अब निर्धारित दिवस व समय पर बनवाये जा सकेंगे
ram


