सभी विधानसभा क्षेत्रों में 23 नवम्बर को होगा ग्रामसभाओं तथा वार्डसभाओं का आयोजन

ram

सवाई माधोपुर। मतदाता सूचियों के अर्हता 1 जनवरी, 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 23 नवम्बर, 2024 शनिवार को ग्रामसभाओं तथा वार्डसभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
ग्रामसभा तथा वार्डसभा की बैठकों में बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाता सूची के सम्बन्धित भाग का पठन कर मतदाता सूची में नाम जोडने हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। इसके साथ ही वोटर हैल्पलाईन एप्प, वोटर्स सर्विस पोर्टल, चुनावी पाठशाला तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता एवं विशिष्ट योग्यजनों को मतदान के समय पोस्टल बैलेट के माध्यम से होमवोटिंग की सुविधा की जानकारी भी दी जाएगी।
वहीं 24 नवम्बर, 2024 को विशेष अभियान के अन्तर्गत जिले के सभी 975 मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक उपस्थित रह कर मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी आवेदन प्राप्त करेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी ने बताया कि प्रथम बार मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए फार्म संख्या 6 में आवेदन किया जा सकता है। मृत/स्थाई रूप से स्थानान्तरित तथा दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फार्म संख्या 7 एवं निवास का स्थानान्तरण, मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र एवं विशिष्ट योग्यजन के चिन्हीकरण हेतु फार्म संख्या 8 में आवेदन किया जा सकता है।
उन्होनें बताया कि वोटर हैल्पलाईन एप्प एवं वोटर्स सर्विस पोर्टल द्वारा ऑनलाईन माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन के लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंनें जिले के आमजन विशेष रूप से 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं तथा महिलाओं से अपील की है कि अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अथवा ऑनलाईन माध्यम से फार्म संख्या 6 में आवेदन प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *