झालावाड़। खेल नीति 2024 का मसौदा तैयार करने हेतु विभिन्न संस्थाओं से सुझाव मांगे गए है इसी क्रम में गुरूवार को जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जिला खेल संघों के अध्यक्ष और सचिवों ने अपने-अपने सुझाव दिए। प्राथमिक स्तर पर खेल सुविधाओं, प्रशिक्षक और खिलाड़ियों को समय-समय पर यात्रा भत्ता और प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो सके इस पर उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा जयपाल सिंह यादव, वेट लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष मनोज शर्मा, हैंडबॉल संघ के सचिव और जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, सचिव कबड्डी संघ शरीफ खान, सचिव खो- खो संघ अलीम बैग, अध्यक्ष सॉफ्टबॉल संघ प्रतिक जैन, अध्यक्ष टेबिल टेनिस संघ विनय जैन, जिम्नास्टिक संघ सचिव कृष्णा वर्मा, राजेंद्र सिंह सचिव बास्केट बॉल संघ एवं सचिव वेट लिफ्टिंग संघ गुरुप्रीत सिंह द्वारा सुझाव दिए गए।

खेल नीति 2024 के संबंध में विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई आयोजित
ram