बालोतरा। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मोहम्मद नौशाद खान ने बताया कि बालोतरा जिले में पशुपालन विभाग द्वारा 21 वीं अखिल भारतीय पशु गणना प्रारम्भ कर दी है।
उन्होने बताया कि इस कार्य को पूर्ण करने के लिए 91 प्रगणक एवं सुपरवाइजर लगाए गए हैं। प्रगणक घर-घर जाकर पशुगणना का कार्य करेंगें। साथ ही सुपरवाइजर द्वारा गणक के पशु गणना कार्य की उचित मॉनिटरिंग की जाएगी।
जिला सहायक पशुगणना अधिकारी डॉ. भैरूलाल जीनगर ने बताया कि इस बार पशुगणना कार्य पूर्णतया डिजिटली किया जाएगा और नस्ल वार पशुओं की गणना की जाएगी। पशुगणना में सभी प्रकार के पशुओं को शामिल किया गया है।
21वी अखिल भारतीय पशुगणना प्रारम्भ, जिले में घर-घर जाकर होगी पशुगणना
ram


