भीलवाड़ा। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशों की पालना में अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2025 के संदर्भ में जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज संस्थाओं में 23 नवंबर, को वार्ड सभा/ ग्रामसभा की बैठक का आयोजन किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि वार्डसभा/ग्रामसभा की बैठक में बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाता सूची का पठन किया जायेगा एवं मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा प्रविष्टियों में संशोधन हेतु आवेदन प्राप्त किये जायेगें। इसके साथ ही वोटर हैल्पलाईन ऐप, चुनाव पाठशाला, मतदाता सेवा पोर्टल, 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाता एवं विशेष योग्यजनों को मतदान के समय पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार की जानकारी दी जायेगी।


