पुष्कर मेले में धक्का-मुक्की पर भड़के मुख्य सचिव

ram

अजमेर। अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में 14 नवंबर को हुई धक्का-मुक्की पर मुख्य सचिव (CS) सुधांश पंत ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कलेक्टर से इस मामले की रिपोर्ट तलब की है। बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी। इस दौरान युवक को थप्पड़ मारने वाली महिला कॉन्स्टेबल सुनीता चौधरी को लाइनहाजिर कर दिया गया है। सुनीता अजमेर के क्लॉक टावर थाने में तैनात थी।

उधर, उसी दिन कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ के बीच ASP के गनमैन सुरेश देवंदा (31) की सरकारी गन और कारतूस किसी ने उड़ा लिया। इसको गनमैन की लापरवाही मानते हुए अजमेर SP वंदिता राणा ने उसे सस्पेंड कर दिया है।

कार्यक्रम शुरू होते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया था
कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे थे। कैलाश खेर का कार्यक्रम शुरू होते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। हर ओर धक्का-मुक्की हो रही थी। सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इस दौरान अजमेर रेंज कार्यालय में तैनात ASP (सतर्कता) विजय सांखला के गनमैन (कॉन्स्टेबल) कचवाडा-दूदू निवासी सुरेश देवंदा (31) की पिस्टल और कारतूस चोरी हो गया था। पुलिस विभाग ने इसको लापरवाही मानते हुए सुरेश को सस्पेंड किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *