भाजपा सांसद संबित पात्रा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े के खिलाफ धन वितरण के दावों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है। इसके साथ ही बिटकॉइन मामले को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा है। सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर संबित पात्रा ने कहा कि सुप्रिया सुले के ऐसे 4 ऑडियो हैं। आज सुप्रिया सुले कह रही हैं कि ये AI जनरेट किया गया है, ये मेरी आवाज नहीं है जबकि उनका अपना भाई कह रहा है कि ये उनकी आवाज है। तो साफ तौर पर हम सुन सकते हैं कि सुप्रिया सुले क्या निर्देश दे रही हैं और सिर्फ सुप्रिया सुले ही नहीं आप नाना पटोले को भी देख सकते हैं कि वो किस तरह अमिताभ गुप्ता जो कि कमिश्नर हैं उन्हें निर्देश दे रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा कि चैट बॉक्स में जो चैट हुई है उसमें सिग्नल ऐप में सुप्रिया सुले और नाना पटोले के अलावा कुछ और बड़े खिलाड़ी हैं। इस देश में लूट और भ्रष्टाचार के इस खेल में अगर कोई सबसे बड़ा खिलाड़ी है तो वह सोनिया जी और राहुल जी हैं। और जिस तरह से कथित तौर पर ये चीजें हो रही हैं और इसमें करोड़ों रुपये शामिल हैं, 235 करोड़ रुपये जो हम सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल जी इस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और अपनी तरफ से स्पष्टीकरण भी दें कि उन्होंने ऐसा नहीं किया। नाना पटोले को निर्देश दें? जिस तरह से सुप्रिया सुले हिदायत दे रही हैं कि मेरे साथ गेम मत खेलो, मुझे तुरंत पैसों की जरूरत है. और 235 करोड़ रुपये का ये लेनदेन दुबई से हो रहा है, इसके पीछे की हकीकत क्या है?

भाजपा ने निशाने पर आए सुप्रिया सुले और नाना पटोले
ram