वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए डोनाल्ड ट्रंप ने हार्ट सर्जन डॉ मेहमत ओज को अमेरिका के लाखों बुजुर्ग, गरीब और दिव्यांग लोगों के स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम की निगरानी करने वाली एजेंसी का प्रमुख चुना। अपनी कैबिनेट का चयन कर रहे ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट के अधिकारी होवार्ड लुटनिक को वाणिज्य विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है। ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘‘डॉ ओज लोगों को रोग रोकथाम के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से काम करेंगे ताकि हमें हमारे महान देश में स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च होने वाले प्रत्येक डॉलर के विश्व में सर्वश्रेष्ठ परिणाम मिलें। उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे देश की सबसे खर्चीली सरकारी एजेंसी के भीतर बर्बादी और धोखाधड़ी को भी कम करेंगे, जिस पर हमारे देश के स्वास्थ्य खर्च का एक तिहाई व्यय होता है और हमारे पूरे राष्ट्रीय बजट का एक चौथाई खर्च होता है।’’ टेलीविजन पर एक वार्ता शो के प्रस्तोता रह चुके ओज ने अमेरिकी सीनेट की सदस्यता के लिए पेन्सिल्वेनिया में 2022 में चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

ट्रंप ने स्वास्थ्य बीमा एजेंसी की अगुवाई के लिए डॉ ओज को चुना, लुटनिक होंगे वाणिज्य विभाग के प्रमुख
ram