नरेश मीना के समर्थन में उतरा मुस्लिम समाज

ram

सवाई माधोपुर। उपचुनावों के दौरान टोंक जिले के देवली उणियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में हुवे थप्पड़ कांड के बाद न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के समर्थन में अब मुस्लिम समुदाय भी उतर आया है । इसी कड़ी में आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया गया । इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगो ने नरेश मीना की रिहाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा । देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में हुए उपद्रव के मामले में नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद आज मुस्लिम समाज के लोग एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपनी मनमानी करते हुए तथा हठ धर्मिता निभाते हुए नरेश मीना को गिरफ्तार किया है जो की पूर्णतया अनुचित है। उन्होंने कहा कि नरेश मीणा के साथ अन्य निर्दोष लोगों को भी तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *