चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित आकाशवाणी केन्द्र पहुंचे और केन्द्र की व्यवस्थाएं देखीं और आकाशवाणी कार्यक्रम में वार्ता की। इस अवसर पर सुराणा ने कहा कि आमजन को सरकार की रीति-नीतियों के साथ जनकल्याणकारी कार्यों का लाभ पहुंचाने में आकशवाणी की अहम भूमिका है। मीडिया व जनसंचार माध्यमों में आकाशवाणी की भूमिका बहुत बड़े सहयोगी की रही है। आज जनसंचार माध्यमों का विस्तार हुआ है। आजाद भारत के समय प्रिंट मीडिया के बाद जनसंचार माध्यमों के विस्तार में आकाशवाणी का उदय हुआ और माध्यमों की सीमितता के युग में आकाशवाणी ने अपने प्रभाव से भारतवर्ष को एक राग में जोड़ा।
उन्होंने कहा कि दूरस्थ गांवों तक आकाशवाणी की पहुंच ने आज का विकसित समाज हमें दिया है। आकाशवाणी पर प्रसारित कार्यक्रमों से शिक्षा व सामाजिक विकास का परिदृश्य बदला। हम अपनी समृद्ध विरासत व परपंराओं का हस्तांतरण देश के प्रत्येक कोने तक कर पाए और यह सिर्फ आकाशवाणी के समन्वय से संभव हो पाया।
उन्होंने कहा कि प्रसारित कार्यक्रमों में नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करें। नई गतिविधियों का प्रसारण हो तथा युवाओं को संयोजित करें। युवाओं के तकनीकी व बौद्धिक ज्ञान का उपयोग लें और नई पीढ़ी तक जनसंचार के महत्व का संचार करें।
वार्ता के दौरान सुराणा ने जिला प्रशासन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों व विभिन्न प्रचार- प्रसार माध्यमों के सहयोग से आमजन को बेहतर व्यवस्थाएं एवं सुशासन देने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए हमारा प्रयास है हम पहले से चले आ रहे अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाएं। जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद यहां के भौगोलिक और सांस्कृतिक वातावरण को समझा है। चूरू जिला संस्कृति व विरासत के साथ काफी समृद्ध है। जिला प्रशासन इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए नए प्रोजेक्ट्स पर विचार कर रहा है। सभी के सहयोग से ‘चोखो चूरू‘ की परिकल्पना को सार्थक करेंगे।
जिला कलेक्टर सुराणा ने जिले के प्रवासियों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के प्रवासी शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न कार्यों में आर्थिक सहयोग करते हैं। ऎसे व्यक्तियों के सहयोग को सरकारी योजनाओं में शामिल किया जा सके, यह प्रयास रहेगा। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर जोर देते हुए कहा कि बढ़ता प्रदूषण हर एक व्यक्ति के लिए खतरा साबित होने वाला है। सामूहिक प्रयासों से ही हम हमारे शहर व गांव को साफ- सुथरा रख पाएंगे। इसके लिए नगर निकायों एवं पंचायत से कॉर्डिनेशन जारी है और लापरवाही बरतने वालों से समझाइश भी की जा रही है। इसके बाद संबंधित पर कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। हमारा प्रयास है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में चूरू को टॉप 100 सिटीज में शामिल करवाया जाए। चूरू की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए अत्यधिक सर्दी एवं लू के मौसम से आमजन के बचाव व जागरूकता के लिए भी प्रशासन की तरफ से कार्य योजना तैयार की जा रही है।
जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि संपर्क पोर्टल सहित विभिन्न समस्याओं के निस्तारण में प्रदेश में जिले की 16 वीं रैंक हैं और निरंतर सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जिले की जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा की जनसुनवाई में आने वाले सभी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण किया जाता है, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया हुआ है।
आकाशवाणी केंद्र पहुंचने पर सहायक केंद्र निदेशक कमलेश मीणा, कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार हलकिया व निरंजन कुमार शर्मा सहित स्टाफ के सदस्यों ने जिला कलक्टर का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
जिला कलक्टर ने आकाशवाणी के स्टूडियो का अवलोकन करने के पश्चात इसे जिले के लिए बहुत उपयोगी बताया। उन्होंने आकाशवाणी केन्द्र की व्यवस्थाएं देखीं।