अवैध नल कनेक्शन की भरमार दबंगई के चलते एक घर में तीन-तीन कनेक्शन

ram

दौसा। जिले के महवा शहर के पीली कोठी स्थित कुछ घरों में पानी की सप्लाई नहीं होने से कॉलोनी के नागरिक परेशान है। महेश किराना जनरल स्टोर वाली गली में कई लोगों ने दबंगई के चलते तीन-तीन नल कनेक्शन कर रखे हैं। शिकायत के बाद भी जलदाय विभाग के कार्मिकों ने पाइपलाइन की जांच नहीं की। कॉलोनी वासियों ने बताया कि बिना परमिशन घरों में पानी के अवैध कनेक्शन लगाने का खुला खेल चल रहा है। कई घरों में तो मैन कनेक्शन से एक इंची पाइप की मदद से पानी लाया जा रहा है। कई घरों में तो कॉलोनी वासियों की माने तो तीन-तीन अवैध नल कनेक्शन ले रखे हैं जिसमें मुख्य राइजिंग लाइन बैरवा कॉलोनी से एवं स्वयं के घर के आगे से घरों में पानी के ट्रिपल अवैध कनेक्शन किये है।

जानकारी के अनुसार पीली कोठी पर कुछ घरों में पानी नहीं पहुंचने के कारण कार्मिकों को शिकायत दी गई थी । इसके बाद जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने वाल्व भी लगा दिया लेकिन फिर भी पानी नही पहुंचा। इसका मुख्य कारण है दबंग लोग दिन या रात में वाल्व को खोल देते हैं। दबंग लोगों के घरों में तीन-तीन लाइन से तीन-तीन कनेक्शन एवं पानी खींचने के लिए दो दो एचपी की मोटर लगी हुई है। जिसके चलते गरीब तबके के कॉलोनी वासियों को पानी नहीं मिलता है। जिससे मोटे पैसे देखकर मजबूरन टैंकर डलवाने को मजबूर हो रहे हैं। पीली कोठी कॉलोनी के अधिकतर लोगों ने विभाग से नल कनेक्शन भी नहीं ले रखे फिर भी जलदाय विभाग विभाग ने आंखें मूंद कर इन्हें खुली छूट दे रखी है।

कनेक्शन में यूज की गई पाइप पौन इंची या 1 इंची जो नियम के विरुद्ध

कनेक्शन में यूज की गई पाइप पौन इंची से एक इंची तक, जिस के कारण अन्य घरों में पानी नहीं पहुंच रहा। जिससे विभाग को हर महीने लाखों रुपए का लग रहा चुना।इन घरों में अगर विभाग से कॉलोनी वासियों द्वारा नल कलेक्शन ले तो लाखों रुपए का हर महिने राजस्व प्राप्त हो सकता है।

सूत्रों की माने तो कुछ कनेक्शन राइजिंग पाइप लाइन में से भी अवैध रूप से कर रखे है।कुछ कनेक्शन बैरवा कॉलोनी फव्वारा से भी कर रखे हैं। जिससे क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। जलदाय विभाग विभाग के नियमों के अनुसार घरों में पानी के कनेक्शनों में यूज की जाने वाली पाइप आधा इंची होनी चाहिए। इससे शहर की कॉलोनीयों में सभी घरों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगा। अगर आधा इंची पाइप की बजाए एक इंची पाइप यूज करते है तो अन्य घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है। ऐसी स्थिति में डबल या ट्रिपल कनेक्शन होने व पौन इंची पाइप से एक इंची पाइप का प्रयोग होने से अन्य घरों में पानी सप्लाई नहीं पहुंच रहा। जिस पर विभाग के द्वारा अवैध कनेक्शनों पर कार्रवाई की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *