जोधपुर। बासनी केे सरस्वती नगर सेक्टर डी के सुभाष पार्क में नगर निगम दक्षिण की ओर से करवाए जाने वाले विभिन्न विकास कार्याें का रविवार को एक कार्यक्रम में शुभारंभ किया गया। जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में पार्षद मीनाक्षी कोठारी, रेवतसिंह इन्दा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश बागरेचा, जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना, सीए प्रशांत कोठारी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। विधायक भंसाली ने शहरों के समुचित विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच की तारीफ करते हुए कहा कि, क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने पानी, सड़क, सीवरेज आदि समस्याओं के शीघ्र समाधान का विश्वास दिलाया। क्षेत्रीय पार्षद मीनाक्षी कोठारी ने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग पर यहां विकास कार्य करवाए जाएंगे। पार्षद रेवतसिंह इंदा ने कहा कि, विधायक अतुल भंसाली के सहयोग से क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। सरस्वती नगर सेक्टर डी विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार खावा, उपाध्यक्ष विष्णु प्रकाश लश्करी, कोषाध्यक्ष बाबूलाल भाटी और अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रारंभ में विधायक भंसाली का महिला मंडल की ओर से गीत गाकर स्वागत किया गया। नगर निगम दक्षिण की ओर से सुभाष पार्क में चार दिवारी की मरम्मत, रंग रोगन, पार्क में घास लगवाने, पार्क स्टेज का विस्तार करने, टीन शेड, पानी की पाइपलाइन, वॉटर टैंक, जिम रिपेयरिंग ,वॉक वे रिपेयरिंग, हाई मास्ट लाइट सहित विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे।

विधायक भंसाली ने किया विकास कार्यों का शुभारम्भ
ram


