टोंक। देवली-उनियारा उप-चुनाव के दिन ग्राम समरावता में उपखण्ड अधिकारी मालपुरा अमित चौधरी को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा मारी गई थप्पड़ प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे आरोपी नरेश मीणा को शनिवार को पुलिस ने कारागृह टोंक से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली लाया गया, जहां उससे गहनता से पूछताछ की गई। मिली जानकारी के अनुसार जिले के समरावता गांव में आगजनी, उत्पात मचाने, सरकारी वाहनों को जलाने के मामले में पुलिस थाना नगरफोर्ट में दर्ज प्रकरण के जांच अधिकारी पुलिस उप-अधीक्षक उनियारा रघुवीर सिंह भाटी शनिवार की शाम को टोंक जेल से आरोपी नरेश मीणा को प्रोडक्शन वारंट के जरिये लेकर आये, जिसे पुलिस थाना कोतवाली में रखा गया, जहां जांच अधिकारी भाटी ने मीणा का मेडीकल मुआयना कराकर गहनता से लंबी पूछताछ के बाद रविवार को आरोपी नरेश मीणा को जरिये वीसी न्यायालय देवली में पेश किया गया, जहां से उसे वापस न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिये जाने के पश्चात वापस कारागृह टोंक में भेजा गया।

थप्पड़ प्रकरण के आरोपी नरेश मीणा को पूछताछ हेतु प्रोडक्शन वारंट पर कोतवाली लाई पुलिस
ram


