धौलपुर। सड़क दुर्घटनाओं में काल मृत्यु के मृतकों को वर्ल्ड रिमेंबरयंस डे के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अभियान धौलपुर द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से गुलाब बाग स्थित ट्राफिक पॉइंट पर वर्ल्ड रिमेंबर्स डे का आयोजन किया गया जिसमें तत्काल घायलों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले 108 के कर्मचारियों को माला पहनकर व स्मृति चिन्ह के माध्यम से उनका सम्मान किया गया । परिवहन निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाती है । उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जिन वजह से दुर्घटनाएं होती हैं उन्हें दूर किया जा सके। इस अवसर पर जिला यातायात प्रभारी टीनू सोगरवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को चिकित्सालय पहुंचने में 108 चिकित्सा कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है आज हमारे द्वारा इस अवसर पर ऐसे सेवा भावी 108 के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है । इस आशा और विश्वास के साथ कि वह अपने कार्य को और बेहतर कर सड़क दुर्घटना के घायलों को जीवन दान देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पाएंगें। समारोह में सड़क दुर्घटना कि मृतकों को दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर विभाग द्वारा 108 के पायलट शैलेंद्र कुमार पचौरी , पायलट सनी तिवारी, पायलट दिनेश गुर्जर, पायलट सौरव पाराशर,पायलट रामदीन शर्मा, Emt देवेश तिवारी व Emt देवेंद्र सिंह का सम्मान किया गया। समारोह में न्याय दर्शन संस्था के अध्यक्ष चंद्रमोहन पाराशर एडवोकेट, सहायक उप निरीक्षक यातायात शाखा महेश सहायक, मोहम्मद जाकिर हुसैन, देवेंद्र सिंह,नेम सिंह, जीतेन्द्र कानि., राजबीर कानि. मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंच का संचालन न्याय दर्शन संस्था के सचिव रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया।

सड़क दुर्घटना के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
ram


