भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका में चार मैचों की टी20 सीरीज में दो शतक जमाकर हंगामा मचा दिया। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ घर पर भी टी20 सेंचुरी जमाई थी। वह एक साल में तीन टी20 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं कुछ दिन पहले संजू के पिता विश्वनाथ सैमसन ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर संजू का करियर खराब करने का आरोप लगाया था। अब इसे लेकर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने शानदार जवाब दिया है। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, संजू सैमसन के पिता ने कुछ बोल दिया है। ये वाकई में काफी मजेदार है क्योंकि उन्होंने कोहली, रोहित, द्रविड़ और धोनी सबके नाम के साथ जी लगाया और कहा कि सबने मिलकर मेरे बेटे के करियर के 10 साल बर्बाद किए हैं। मैं ये सोच रहा हूं कि क्या इसकी जरुरत भी थी। आगे उन्होंने कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो मैं एक पिता हूं और इस नाते कह सकता हूं कि पिता जो हैं वो पक्षपाती होते हैं। हमें अपने बच्चे सबसे प्यारे लगते हैं उनमें कितने भी खोट हो हमें नहीं दिखते हैं। ऐसा ही मेरे पिता के लिए भी है जब वो मुझे देखते होंगे तो यही सोचते होंगे कि आकाश के साथ बहुत गलत हुआ और मौका मिलना चाहिए था।

संजू सैमसन के पिता ने लगाए धोनी, रोहित, विराट और द्रविड़ पर आरोप, पूर्व दिग्गज ने दिया ये जवाब
ram