उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को उदयपुर दौरे पर

ram

उदयपुर। भारत के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार 16 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर आएंगे। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि माननीय उपराष्ट्रपति 16 नवम्बर को सुबह 11.10 बजे इंडियन एयर फोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से आईएएफ के विशेष हेलीकॉप्टर से कोटड़ा स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से कोटड़ा के वनवासी कल्याण आश्रम पहुंच कर वहां भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ यहां से 1ः50 बजे पुनः कोटड़ा हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से आईएएफ के विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2ः30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट आएंगे। वे उदयपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से हुए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। अपराह्न 3 बजे एमएलएसयू के विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां से शाम 4ः25 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर 4ः30 बजे इंडियन एयर फोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। उपराष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *