राज्यसभा सांसद सुरोहिया का गंगापुर में किया स्वागत

ram

गंगापुर। कर्नाटक बीजेपी राज्यसभा सांसद आज गंगापुर में कर्नाटक के नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता लहर सिंह सिरोहिया एक दिन के प्रवास पर गंगापुर स्थित एम एस कॉलेज आए। जहां एम एस कॉलेज के संस्थापक प्रदीप सिंघवी ने उनका माल्यार्पण का स्वागत किया । राज्यसभा सांसद लहर सिंह जिनका मूल जन्म स्थान कुंवारिया है तथा कर्नाटक में अपना व्यवसाय है तथा भाजपा के दिग्गज राजनेता है एक दिवसीय यात्रा पर भीलवाड़ा आए हैं कुछ समय गंगापुर स्थित एम एस कॉलेज मे स्थानीय भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मिले इसके बाद पत्रकार वार्ता की गई जिसमें उन्होंने कर्नाटक राज्य सरकार पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाया और अर्थव्यवस्था बिगड़ने की भी बात कही उन्होंने राज्य सरकार के सभी मंत्रीमंडल के सदस्यों को भी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे होने का आरोप लगाया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाश मेहता ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुंदरलाल सिंघवी , भाजपा नगरअध्यक्ष संजय रूईया , पर्वत सिंह चुंडावत, राजेश राका ,प्रशांत सिंघवी, अभिषेक अग्रवाल, लकी लोहिया,लखन सोनी और कई स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *