कोटा। अतिरिक्त निदेशक (खान), कोटा द्वारा शुक्रवार को आयोजित कोटा संभाग के खनन पट्टाधारियों की एसोसिएशन एवं अधिकारियों के साथ बैठक में पर्यावरण स्वीकृति (ई.सी.) के सम्बन्ध में फॉर्म-2 अपलोड करने में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई एवं अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि 3 सप्ताह में फॉर्म-2 अपलोड करने की कार्यवाही अभियान चलाकर करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अधीक्षण खनिज अभियन्ता कोटा यशवन्त डामोर, खनिज अभियन्ता कोटा रामनिवास मंगल, खनिज अभियन्ता बून्दी सहदेव सारण एवं खनन पट्टाधारियों की एसोसियेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 5.00 हेक्टेयर से कम क्षेत्र के खनन पट्टों में पर्यावरण अनुमति के सम्बन्ध में सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा 12 नवंबर को जारी आदेश की पालना में 14 नवंबर को प्रमुख शासन सचिव, खान एवं पट्रोलियम विभाग द्वारा ए.डी.एम, एस.एम.ई., एम.ई., ए.एम.ई. स्तर के अधिकारियों के साथ वीसी आयोजित कर सभी अधिकारियों को प्रदेश के खनन पट्टाधारियों को पूर्व में द्वारा जारी ई.सी. के सम्बन्ध में रिअप्रेजल हेतु फॉर्म-2 को अपलोड करने में आ रही समस्याओं का निराकरण हेतु संभाग स्तर पर ए.डी.एम. स्तर से खनन पट्टाधारियों की एसोसियेशन एवं अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर फॉर्म-2 अपलोड करने में सहयोग प्रदान कर 3 सप्ताह के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
खनन पट्टा पर्यावरण अनुमति हेतु फॉर्म-2 तीन सप्ताह में अपलोड़ करने के निर्देश
ram


