कोटा। धरती आबा – जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) के तहत भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर ‘जनजाति गौरव दिवस’ का जिला स्तरीय समारोह कृषि प्रबंधन संस्थान ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई से वर्चुअल माध्यम से जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित देशभर के लोगो से जुड़े।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी बहुल गांवों में बिरसा मुंडा जनजातीय उपवन बनाएं जाएंगे जहां बड़ी संख्या में पेड-पौधे लगाए जाएंगे।
प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान
कोटा के सियाम ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनजातीय समुदाय के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनजातीय समुदाय के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख कमला मीणा, जनप्रतिनिधि डॉ. डी.आर. मीणा, प्रताप लाल मीणा,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मजहर इमाम, खंड विकास अधिकारी शैलेश रंजन, अतिरिक्त विकास अधिकारी सतेंद्र मीणा, राजीविका की डीपीएम नेहा चतुर्वेदी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन ओम पंचोली द्वारा किया गया।

जनजाति गौरव दिवस : जनजाति समुदाय की प्रतिभाओं को किया सम्मानित
ram


