सवाई माधोपुर। चिकित्सा विभाग के पोर्टल पीसीटीएस, एचएमआईएस व आशासॉफ्ट का दो दिवसीय प्रशिक्षण व समीक्षा बैठक गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में सम्पन्न हुई। प्रशिक्षण का आयोजन डेमोग्राफर एवं मूल्यांकन अधिकारी राजेन्द्र भाकर की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रूकमकेश मीना, प्रशिक्षण जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में सभी को पीसीटीएस, एचएमआईएस व आशासॉफ्ट के बारे में पूर्ण विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही एएनसी पंजीकरण, सम्पूर्ण टीकाकरण, डिलीवरी, मां वाउचर योजना, पहचान पोर्टल, मिसिंग डिलीवरी की लाइन लिस्ट के बारे में प्रशिक्षण दिया गया व कार्य में आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में प्रथम दिन बौंली, सवाई माधोपुर, खंडार व दूसरे दिन मलारना डूंगर, चौथ का बरवाडा ब्लॉक, जिला अस्पताल, जनता क्लिनिक, यूपीएचसी में कार्यरत बीसीएमओ, बीपीएम, डाटा एंटी ऑपरेटर, पीएचएस, एलएचवी को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही सांख्यिकी अधिकारी, आदित्य तोमर व अतिरिक्त सांख्यिकी अधिकारी मौजूद रहे।

पीसीटीएस, एचएमआईएस व आशासॉफ्ट के दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
ram