उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ‘जगत गुरु – गुरु नानक देव जी’ पुस्तिका का किया विमोचन

ram

जयपुर। सिक्ख धर्म के संस्थापक धन गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश पुरब शुक्रवार ,15 नवंबर को सभी गुरुदवारों में हर्षो-उल्लास से मनाया जाएगा। प्रकाश पुरब को समर्पित पुस्तिका- ‘जगत गुरु-गुरु नानक देव जी’ का विमोचन उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा, आज प्रकाश पुरब की पूर्व संध्या पर सिटी पैलेस में किया गया। यह पुस्तिका ‘सुखमनी सेवा सोसायटी बनी पार्क’ द्वारा प्रकाशित की गई है। इस दौरान सोसाय‌टी की पिंकी सिंह, सूर्य उदय सिंह, चेतन नागपाल, पुष्पिन्द्र कौर, सरवजीत कौर, हरविन्द्र सिंह व जगदीप सिंह उपस्थित रहे।

सोसायटी की पिंकी सिंह द्वारा संकलित इस पुस्तिका का उद्देश्य बच्चों को गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़ी घटनाओं के बारे में अवगत कराना है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सोसायटी के सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *